नींद लगने से मोटरसाइकिल दीवाल से टकराई तीन घायल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर(शाहगंज ) खुटहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार दोपहर के समय इमामपुर गांव के समीप खुटहन जौनपुर मार्ग पर सैयद बाबा के मजार से मोटरसाइकिल सवार की आज आंख झपकते ही मजार की दीवाल में जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल पर बैठे 3 लोग घायल l हो गए

बता दें कि राहुल कुमार मौर्य पिता विजय कुमार मौर्य उम्र 30 वर्ष अपनी माता और अपनी बहन के साथ ग्राम सोनबरसा चाचापुर पोस्ट सदर जौनपुर से अपने से अपने बहन के घर सुल्तानपुर जा रहे थे जौनपुर मल्हनी से खुटहन मार्ग पर इमामपुर में सैयद बाबा की मजार के पास पहुंचने पर मोटर पर नींद आने लगी पलक झपकते ही मोटर साइकल सड़क के किनारे सैयद बाबा की मजार में जा टकराई। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घायल हो गए / घायलों में मोटरसाइकिल सवार की बहन को ज्यादा चोटे आई और माता को पैर व कमर में चोटेंआइ बाइक चालक सवार को पैर में ज्यादा छोटे आई । घायलों को थोड़ी देर में एक निजी वाहन से निजी चिकित्सालय भेज दिया गया ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर