उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नौपेड़वा, जौनपुर। आज दिन मंगलवार को बक्शा ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मनोज यादव ने आज शपथ ग्रहण किया उनके साथ सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया आपको बता दें कि बक्शा ब्लॉक से मनोज कुमार यादव निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने गए थे। उनके सामने कोई भी प्रत्याशी पर्चा दाखिल नहीं किया था। आपको बता दें कि ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार यादव महेंद्र यादव (जिला पंचायत सदस्य) के छोटे भाई हैं।आज उन्होंने पूरी जिम्मेदारी और इमानदारी के साथ शपथ लिया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीकला धनंजय सिंह (अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य) मौजूद रही, हमारे पत्रकारों से बात में उन्होंने कहा कि जो भी सरकार की योजनाएं होंगी वह गांव के कोने-कोने तक पहुंचाना हमारा प्रमुख उद्देश्य होगा। चाहे वह स्वछ जल की समस्या हो, गांव में रास्तों की समस्या, जलजमाव की समस्या हो सब का निस्तारण कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए बक्शा नौपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएचसी अध्यक्ष जे० के० सिंह अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे और कैंपस के अंदर जाने वाले व्यक्तियों को थर्मल स्कैनिंग करते रहे इसमें डॉ जनार्दन, डॉ गोपेश अग्रहरी डॉ दिनेश गुंजन गुप्ता उर्मिला आदि लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में अपना दल के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली भी उपस्थित रहे। पूर्व बसपा प्रत्याशी विधानसभा बदलापुर लालजी यादव भी उपस्थित रहे।अंत में इस कार्यक्रम के निवेदक रहे महेंद्र यादव (जिला पंचायत सदस्य) सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.