115 वां निःशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर सम्पन्न——

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में हर माह की भांति इस माह भी भारत विकास परिषद् शाखा छीपाबडौद द्वारा हर माह की भाँति नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं लैन्स प्रत्यारोपण का 115 वाँ शिविर भारत विकास परिषद शाखा छीपाबडौद के तत्वावधान में जिला अंधता निवारण समिति बांरा के सहयोग से स्वर्गीय श्री पटेल उदालाल जी चौधरी की पुण्य स्मृति में श्री रतनलाल जी जाट देवरीजोध वालों के सहयोग से श्री सतगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनन्दपुर द्वारा 23 जनवरी 2020 को आर्य समाज भवन हाट चौक में लगाया गया। डॉ. विजय श्री, डा श्री देवेन्द्र शर्मा एवं श्री रतन लाल जी जाट द्वारा भारत माता के चित्र को दीपप्रज्वलन एंव माल्यार्पण कर शिविर का शुभारम्भ किया गया| शिविर प्रभारी श्री नरेन्द्र बाठला एवं श्री सचिव गोविन्द गोठानिया ने बताया कि शिविर में डा.श्रीमती विजय श्री, डॉक्टर श्री देवेंद्र शर्मा , अमरीश पटेल, डाल सिंह जादव एवं सतगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय अनन्तपुर की विशिष्ट चिकित्सकों की टीम द्वारा 624 मरीजो की जाँच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गई एवं 271 मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाये गये मरीजों को चिन्हित कर सतगुरू संकल्प नैत्रचिकित्सालय आनंदपुर भैजा गया और सभी मरीजों को भोजन के पेकिट वितरित किये गये मागरोल,अकलेरा ,अटरू,छबड़ा,मनोहरथाना, कोटा,सांगोद,बांरा, किशनगंज के मरीज नि:शुल्क जांच और ऑपरेशन करवा रहे है | नैत्र शिविर प्रभारी नरेंद्र बाठला, शाखा अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत गौत्तम, सचिव गोविन्द गोठानिया, कोषाध्यक्ष दीपक जैन , सुरेश अदलकखा आदि भारत विकास परिषद के सदस्यों समाजसेवी श्री रूपचंद शर्मा , श्री जगदीश चन्द्र गोयल एवं श्री हुकमचंद सोनी का सहयोग रहा अब तक कुल 115 शिविरों में 51807 मरीजों की जाँच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयी एवं 17265 मरीजो के आपरेशन किये जा चुके है——

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद