उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आयुष्मान पखवाड़ा अभियान की तैयारी के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद चित्रकूट में आयुष्मान पखवाड़ा 26 जुलाई 2021 से 9 अगस्त 2021 तक चलाया जाएगा, उन्होंने जनपद वासियों से कहा कि जिन परिवारों का नाम वर्ष 2011 की आर्थिक जनगणना की सूची में नाम है उन पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर, जन सेवा केंद्र, सरकारी चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र तथा बीएलई बनाएंगे जिसमें आधार कार्ड तथा राशन कार्ड लाना अनिवार्य है, उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार को 5 लाख रुपए के निःशुल्क उपचार की सुविधा अनुमन्य है योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है, उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 2021 से 9 अगस्त 2021 तक विशेष अभियान आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसमें पात्र लाभार्थियों के परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा जिन परिवारों के नाम वर्ष 2011 की आर्थिक जनगणना कि सूची में है वह अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाने और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज से कहा कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन भी कर लिया जाए तथा जो आयुष्मान कार्ड बन कर आ गए हैं उनका शिविर लगाकर वितरण कराएं आयुष्मान कार्ड बनाने के पखवाड़ा का एक माइक्रो प्लान भी तैयार कर लिया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, आकांक्षा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा, डीसी एनआरएलएम सुदामा प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.