उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल के साथ भारत का खाता खुल गया है।भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में देश का पहला पदक जीता। उन्होंने महिलाओं के वेटलिफ्टिंग इवेंट के 49 किलोग्राम कैटेगरी में रजत पदक जीता। इसी के साथ चानू ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टिर बन गईं।कानपुर ओलंपिक संघ के महासचिव आदित्य रजत दीक्षित एवं आनंदेश्वर पांडे ने मीराबाई चानू को बधाई देते हुए कहा मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से भारत उत्साहित है और आपने हम सभी का और देश का गौरव बढ़ाया है.चोट लगने के बाद आपने जिस तरह वापसी की वो पर खिलाड़ी के लिये प्रेरणादायक है और 135 करोड़ हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया।वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए कानपुर ओलंपिक संघ ने बधाई दी है।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.