उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अत्यधिक कीचड़ होने के कारण गोवंश को बैठने में बहुत असुविधा हो रही है जिसे काफी दिनों से साफ नहीं किया गया है। पशुधन प्रसार अधिकारी जो इस गौशाला के लिए नोडल हैं उनको तत्काल साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया तथा ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान से मिलकर सफाई आज ही करवा कर सूचित करें और उनकी इस लापरवाही के लिए उनका आज दिनांक 25 जुलाई 2021 का वेतन अग्रिम आदेशों तक के लिए रोका दिया गया। गोवंश जो कीचड़ में बैठे थे उसे सूखे स्थान पर पहुचाया गया तथा पशुधन प्रसार अधिकारी को निर्देश दिया गया कि गोवंश को भी सूखे स्थान पर ही उनकी व्यवस्था करे।
इसके बाद विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत दीपापुर में अस्थाई गोआश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। गोआश्रय स्थल में 113 गोवंश मौजूद पाए गए। परंतु कीचड़ और साफ-सफाई न होने के कारण गोवंश को बैठने में बहुत अधिक समस्या मिली। 4 गोवंश कमजोर पाएं गये यहां के नोडल अधिकारी/पशुधन प्रसार अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह को इसके लिए चेतावनी जारी करते हुए निर्देशित किया गया आज ही ग्राम प्रधान, सचिव से सहयोग प्राप्त करते हुए सफाई करवाकर गोवंश को सूखे स्थान पर रखें। इस लापरवाही के लिए उनका आज 25 जुलाई 2021 का वेतन अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया गया और उनकी कहा गया कि इस कार्यप्रणाली में सुधार नहीं आया तो उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.