राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां पाैधरोपण विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर लकड़ाई विद्यालय मे 51 पाैधरोपण किया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर विद्यालय के सभी साथियों ने पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेकर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विक्रम मीणा ने कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल मनाया जाता है। वर्तमान परीपेक्ष्य में विभिन्न प्रजाति के जीव जंतु, प्राकृतिक स्रोत और वनस्पति विलुप्त हो रहे हैं। राजस्थान शिक्षक संघ युवा के जिलाध्यक्ष महेंद्रसिंह मूंडली ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या, बढ़ता प्रदूषण, नष्ट होता पर्यावरण, प्रकृति और पर्यावरण का दोहन कई कारण हैं, जिनकी वजह से धरती पर जीवन का खतरा उत्पन्न हो रहा है और प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं। घरों और सार्वजनिक जगहों पर पेड़ लगाने की अपील की एवं उपहार स्वरूप पौधा देने की परंपरा शुरू करने की बात कही।
राजस्थान शिक्षक संघ युवा के मिशन ग्रीन मुहिम तहत पूरे जिले में 10 हजार पौधारोपण के लिए मिशन चलाया जा रहा है जिसमें सभी ब्लॉकों के शिक्षक साथी बढ़-चढ़कर के भाग ले रहे हैं अब तक लगभग 4000 पौधे लग चुके हैं इस दौरान विद्यालय के रिटायर्ड अध्यापक गोविंद नागर लक्ष्मी चंद मीणा हेमलता वर्मा जुल्फीकार अहमद भूपेंद्र सेन हंसराज सेन ग्रामीण सोनू बेरवा महावीर बैरवा मौजूद रहे।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.