उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाले ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यों का मुंगराबादशाहपुर ब्लाक पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को अंगवस्त्रम देकर माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह ने सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराया साथ ही गांव और क्षेत्र के विकास में लग जाने को कहा, शासन द्वारा संचालित सभी प्रकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के सम्मान में भाजपा उनके साथ खड़ी है। पूर्व की सरकार द्वारा गांव के विकास में खर्च होने वाले धन का बंदरबांट करती थी, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा नहीं होने देगी। नगरपालिका अध्यक्ष शिवगोविंद साहू ने कहा कि जिस मद में धन भेजा गया है उसी में खर्च होगा, गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। ऐसे में सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और सरकारी योजनाओं का लाभ गांव के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं। इससे क्षेत्र का विकास होगा। ब्लॉक प्रमुख मुंगराबादशाहपुर सत्येंद्र सिंह फंटू ने कहा कि सरकार का पंचायत प्रतिनिधियों में पूरा विश्वास है और सभी का सम्मान करती है भाजपा सरकार क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से संकल्पित है सभी का सम्मान इस सरकार में हो रहा ऐसे में सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और सरकार की मंशा के मुताबिक क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग दें। क्योंकि जिस प्रकार से क्षेत्र का विकास होना चाहिए वह अब तक नहीं हो सका है। जिला कोषाध्यक्ष संतोष मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा है सबका साथ, सबका विकास का वह अब पूुरा होता दिख रहा। पंचायत प्रतिनिधि अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए थोड़ा सा सहयोग कर देंगे तो गांव का विकास होने से कोई रोक नहीं सकता। सरकार की योजनाएं गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए। इस दौरान ओमप्रकाश निषाद, पुष्पा शुक्ला, महेंद्र विजय शुक्ला, राज पटेल, सुरेन्द्र विक्रम सनी, महेन्द्र बिन्द, चन्द्रेश गुप्ता, महामंत्री रंजीत गुप्ता ,संतोष गुप्ता, दिलीप शर्मा, राजकुमार जायसवाल, मनीष त्रिपाठी ग्राम प्रधान, बीडीसी सहित बीडीओ, एडीओ पंचायत आदि मौजूद रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.