देवांगना एयरपोर्ट के पास सिद्धपुर वन ब्लॉक में नारद वाटिका पर जनपद के समस्त पत्रकार बंधुओं द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि जनपद में 55 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य वन विभाग को शासन से प्राप्त हुआ है जिसके अंतर्गत 4 जुलाई 2021 से वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है जो लगातार जनपद में विभिन्न विभागों तथा ग्राम पंचायतों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है इस वृक्षारोपण में सभी की सहभागिता हो इसको देखते हुए आज पत्रकारों के माध्यम से यहां पर नारद वाटिका में मीडिया बंधुओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण किया यह बहुत ही हर्ष की बात है कहा कि जनपद की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां पर वृक्षारोपण करके हम लोग हरा-भरा बना सकते हैं। ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव,अपर उप जिला अधिकारी आकांक्षा सिंह, उप प्रभागीय बनाधिकारी आरके दीक्षित, क्षेत्रीय वन अधिकारी कर्वी नफीस खान, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार सहित जनपद के समस्त पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट