उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)लखनऊ की शान नूपुर गुप्ता डांस कला मैं 5 साल से अपनी हुनर के द्वारा कई बच्चों या महिलाओ को डांस का अभिनय सिखाया है, काई गरीब बच्चों को भी मुफ्त में डांस का अभिनय सिखाया है जिन बच्चों में प्रतिभा होती है उन बच्चों को डांस में माहिर बना उनको एक नई दिशा और एक आगे बढ़ने का उत्साह जगा देने बाली महिला नूपुर गुप्ता
आपको बता दे की
नूपुर गुप्ता ने काई राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल किया है और काई पुरस्कार अपने नाम करें हैं या 5 साल की उमर से लेकर महिलाओं को भी नृत्य सीखती हैं
नूपुर गुप्ता डांस के साथ साथ मॉडलिंग एक्टिंग और रैंप कोरियोग्राफी मैं अपने टैलेंट का पंचम लहराया है
इससे पहले नूपुर गुप्ता को कई फ़िल्म व टी वी सीरियल में भी काम करने का मौका मिला लेक़िन नूपुर ने साफ़ तौर पर मना कर दिया
वहीं बॉलीवुड हो या भोजपुरी सिनेमा
की फ़िल्मी दुनिया हो लेक़िन नूपुर ने कहा की हमको
फिल्मों में काम करने शौक नही
हमको लखनऊ के बच्चो में जो प्रतिभा देखती हैं कम नही है
हम उन बच्चों को डांस सिखाकर उन बच्चों को बॉलीवुड में देखना चाहती हूं
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.