उन्नाव जिला अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा कि गई

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार के द्वारा आज सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई जिसमें जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 56586 छात्रों एवं अभिभावकों को कोविड-19 एवं विभिन्न रोगों जैसे मलेरिया आदि आदि से बचाव संबंधी जानकारी दी गई बताया गया ।
पंचायती राज विभाग द्वारा 285 हैंडपंपों की मरम्मत 261 प्लेटफार्म रिपेयर तथा 257 उथले हैंडपंपों का कार्य तथा 632 स्थानों पर झाड़ियों का कटान का कार्य पूर्ण किया गया बताया गया।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 16 ब्लॉकों के समस्त ग्राम सभाओं में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 275 कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें उपचार हेतु सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा पोषण पुनर्वास केंद्र को संदर्भित कर 94.1 प्रतिशत कार्य होना बताया गया।
जिला उद्यान विभाग द्वारा निराला पार्क, अमर शहीद राजा राव राम बख्श सिंह बक्सर पार्क तथा राजकीय पौधशाला असरेंदा, रसूलाबाद, निराला उद्यान में 1200 मच्छर विकर्षी पौधों का रोपण किया गया।कृषि एवं सिंचाई विभाग द्वारा 1870 जागरूकता संबंधी बैठकें, पशुपालन विभाग द्वारा 492 सूअर पालकों का संवेदीकरण करके शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया।विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग तथा सहयोगी विभागों के अधिकारियों द्वारा कराए गए कार्यों व पर्यवेक्षण कार्य का विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ एवं पाथ संस्था के ओ डी के ऐप पर प्राप्त फीडबैक के अनुसार जनपद उन्नाव ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को बधाई एवं धन्यवाद दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ ललित कुमार, डॉ अर्जुन सिंह डॉक्टर जेआर सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक गुप्ता, जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ हरनाम सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव, उपनिदेशक सूचना मधु तांबे,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय उन्नाव

रिपोर्टर शिव गोविंद तिवारी उन्नाव