राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां जिले में लगातार हो रही भारी मूशलाधार बारिश के चलते अंता ब्लाक के उदपुरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बरसात के पानी ने मचाई धूम। सरपंच विक्रम सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि सीएडी डिपार्टमेंट की लापरवाही के चलते गांव में भारी आवक में पानी घुस गया है। जिसके चलते करीबन 200 बीघा की फसलें हुई जलमग्न तो कहीं घरों में भी पानी घुस गया है। सरपंच ने बताया कि इससे पहले हमारे गांव एवं खेतों में इस तरह का पानी नहीं भरा था लेकिन एक वर्ष पूर्व सीएडी डिपार्टमेंट द्वारा लापरवाही बरतने गांव ओर फसलें आई पानी की चपेट में। सीएडी की पलायता से आनी वाली पापड़ली माइनर जिसमें मांडपुर ओर उदपुरिया के बीच माइनर के निचे सीएडी विभाग द्वारा बड़ा पाईप रखवा देने से जो पानी पहले खाड़ी नदी की ओर निकलता था वहीं पानी आज विभागीय अधिकारीयों की लापरवाही के कारण उल्टा गांव में घुस रहा है। सरपंच विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामवासी सीएडी विभाग के खिलाफ धरने पर बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी।इस दौरान ओर भी ग्रामवासी ओर खैत धारकों में रोष दिखाई दिया।इस रास्ते में ग्राम पंचायत उदपुरिया से मांडपुर के बीच तकरीबन तीन से चार किलोमीटर का रास्ता है जिसमें भी तीन से पांच फीट पानी भरा होने के कारण इस गांव का उदपुरिया मुख्यालय से संपर्क कट गया जाता है।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.