*राष्टीय बालिका दिवस मनाया,बालिकाओं की रक्षा की शपत भी दिलवाई।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद: तहसील क्षेत्र के हरनावदाशाहजी कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरनावदाशाहजी में एनएसएस के सेवार्थीयों नें प्रार्थना सभा में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर के अनुसार प्रधाना चार्य सतीश कुमार गुप्ता नें उदबोधन प्रधान कर बालिकाओं की रक्षार्थ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपत दिलवाई गयीं।बालिकाओं के बीच निबन्ध भाषण प्रश्नोउतरी,सेव गर्ल्स पर रेखाचित्र बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयीं।कार्यक्रम को वरिष्ठ व्याख्याता ललित कुमार शर्मा नें भी सम्बोधित किया।शपत ग्रहण समारोह में एनएसएस सेवार्थीयों के साथ अन्य 309 के लगभग बालक-बालिकाओं के साथ विद्यालय परिवार के व्याख्याता मोहन लाल,कमल किशोर रामेश्वर,आत्माराम,लखन लाल शंकर लाल नागर तथा रमेश चंद,नवल किशोर,प्रमोद कुमार चन्द्र सिंह,भंवर लाल दीनदयाल हरिबल्लभ दोलिया जगदीश कमल पंचोली आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद