भाजयुमो जौनपुर ने चीयर फार इंडिया के अंतर्गत युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश में चलाए जा रहे चीयर फॉर इंडिया के कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिव्याशु सिंह के नेतृत्व में कोतवाली जौनपुर पर कैम्प लगाकर रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने शिरकत करते हुये युवाओं का प्रोत्साहन करते हुये 53 लोगो का रजिस्ट्रेशन कराया और चीयर फार इंडिया के तहत खेलने के लिये उत्साहित किया और उन्होंने कहा कि इंडिया के खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक में अनेकों खेलों में प्रतिभाग कर रहे हैं उनके प्रोत्साहन के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे देशवासियों के साथ चीयर फॉर इंडिया के तहत उनके जज्बे व जोश के साथ उनके साथ खड़ी हुई है उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता से ओलंपिक में प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने इस बात की उम्मीद जाहिर की है कि भारतीय टीम टोक्यो ओलंपिक में अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन करेगी और ज्यादा से ज्यादा मेडल भारत की झोली में आएंगे।इसके पहले जिला गाजीपुर से बाई रोड आते हुये मुख्य अतिथि राजेश राजभर का जौनपुर जिले के बॉर्डर डोभी में युवा कार्यकताओं ने भव्य स्वागत किया गया,उसके उपरांत मुफ्तीगंज में अरुण राय गोलू के नेतृत्व में स्वागत हुआ, नगर अध्यक्ष विकास अग्रहरि और जिला अध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री युवा मोर्चा विकास ओझा, ऋषिकेश श्रीवास्तव, मुकेश सोनी, विजय कश्यप,राजेश श्रीवास्तव, दीपांशु उपाध्याय, अंकित सिंह, प्रिंस सिंह, आकाश सिंह, संदीप सिंह, सुलभ श्रीवास्तव, शिवम तिवारी, ऋषभ साहू, श्याम राज, अखिल प्रताप सिंह, रहबर अब्बास आदि शामिल रहें।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर