पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ का एक दिवसीय तूफानी दौरा

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र का छबड़ा छिपाबड़ोद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ का बाढ़ ग्रस्त इलाकों का एक दिवसीय दौरा एक दिवसीय दौरा के दौरान पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ क्षेत्र की जनता के कुशल क्षैम पुछने के लिए कोटा से रवाना होकर मवासा टांचा गुलखेड़ी छीपाबड़ौद हरनावदा जागीर खजुरिया दीगोद पछाड़ आदी गांवों में गए हरनावदा जागीर में बजरंग चंदेल का मकान गिर गया साथ ही किसानों के खेतों में भी पहुंचे राठौड़ ने तहसील क्षेत्र समेत दर्जनों गांवों में दौरा कर बाढ़ से पीड़ित हुए लोगों और फसलें चौपट हुई किसानों से मिलकर बताया कि जिन किसानों की फसलें चौपट हुई है और कहीं परिवार इस बरसात में बेघर हो गए या फिर क्षेत्र में लगातार आठ 10 दिन से हो रही भारी मूसलाधार बारिश के कारण कई मवेशी भी मर गए तो सरकार इन पर जरूर ध्यान देगी और किसानों की फसलों का सर्वे करवाकर उनको उचित मुआवजा दिया जाएगा साथ ही जिनके मकान धराशाई हो गए उनको भी सरकार द्वारा मुआवजा दिलाया जाएगा इस दौरान पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ के साथ छिपाबड़ोद ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल टाटू ग्राम पंचायत पछाड़ सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद शर्मा फूलबड़ौदा सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल मेहता अशोक कुमार शोभागमल नागर नरेंद्र गुर्जर आदी मौजूद रहे ।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद