उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। तबादलों के दौर पर जिला विज्ञान सूचना अधिकारी मनोज यादव का कौशाम्बी जनपद में हुआ तबादला। एनआईसी मीटिंग हाल कलेक्ट्रेट में आयोजित हुए विदाई समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि तबादला नौकरी का एक हिस्सा है लेकिन एनआईसी प्रभारी मनोज यादव सरल, सौम्य मिजाज़ के अधिकारी रहे, चुनाव जैसे बेहद ज़िम्मेदार कार्य मे भी श्री यादव बेहद खुशमिजाजी से अपने कार्यों को बेहद परिपक्वता और गंभीरता से मुस्कुराते हुए निर्वहन करते रहे है इसलिए आपका जाना हम सभी के लिए दुःखद भी है लेकिन इस व्यवस्था को निभाना है, उन्होंने कहा कि मनोज यादव चित्रकूट से बहुत दूर नहीं बल्कि पड़ोसी जनपद में गए हैं उम्मीद है कि मुलाकातों का तारतम्य हमेशा बना रहेगा। वहीं कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने कहा कि श्री यादव का चित्रकूट में 10 वर्ष 10 माह का लंबा कार्यकाल बेहद सहयोगी रहा है, एनआईसी विभाग आम जनमानस से एकदम अलग है जिसका आम जनता से कोई वास्ता नहीं है फिर भी एनआईसी प्रभारी का आम जनता के बीच बहुत लगाव देखने को मिला है, उन्होने कहा कि हम सभी से इस कार्यकाल में जो काम के दौरान अनजाने में मनभेद हुए हो उसे यहां से जाते हुए यमुना में प्रवाहित करते हुए जाएं। एनआईसी प्रभारी मनोज यादव ने नम आंखों में सभी को धन्यवाद दिया।डीआईओ मनोज यादव ने एडीआईओ सजल गुप्ता को चार्ज सौप दिया। एनआइसी की पूरी टीम ने एनआईसी प्रभारी रहे मनोज यादव को फूल मालाओं से सराबोर करके विदा किया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.