*राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर*
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद अंबेडकर नगर में आज 7 अगस्त 2021 को टीजीटी के प्रथम पाली की परीक्षा चल रही है। इसी दौरान अंबेडकरनगर में टीजीटी परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगा कर छात्रों ने एक परीक्षा केंद्र पर जम कर हंगामा किया। मामला टांडा तहसील के किसान इंटर कालेज का है। सुबह पेपर शुरू होने से पहले ही कुछ परीक्षार्थियों ने पेपर आउट होने का आरोप लगा कर गेट के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। तथा परीक्षा का बहिष्कार किया। सरकार द्वारा जनपद मे ही टीजीटी परीक्षा कराने की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गए।इस परीक्षा को पूर्ण रूप से पारदर्शिता पूर्ण कराने हेतु विभाग ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगाया जिससे परीक्षा पारदर्शिता से संपन्न हो सके। किंतु ऐसा हो पाना संभव नहीं हो सका ।
हंगामे की खबर सुनकर परीक्षा केंद्र पर जिले के आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। परीक्षार्थी कॉलेज के अंदर धरने पर बैठ गए हैं। वहीं कालेज प्रशासन का कहना है कि कॉलेज गेट पर हो रही जांच में कड़ाई बरतने पर कुछ परीक्षार्थियों ने बवाल खड़ा कर दिया है।पेपर आउट होने की बात जैसे ही परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंची वहां मौजद परीक्षार्थियों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा और टांडा एसडीएम अभिषेक पाठक परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। वहीं कालेज प्रशासन पेपर लीक होने की बात को निराधार बता रहा है।वहीं ईमानदारी के साथ परीक्षा की तैयारी कर परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों के दिलों की धड़कनें मानो कि रुक सी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई विद्यालयों मे लम्बी लम्बी सेटिंग है।
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.