डीएम व एसपी की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार राजापुर में किया गया।

जिलाधिकारी ने गत संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण आख्या को देखा चकबंदी के प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में सत्यापन के लिए अपर उप जिलाधिकारी/ बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिए कि इन समस्या ग्रस्त व्यक्तियों से फोन पर सत्यापन की जानकारी करें, तथा अन्य विभागों के मामलों का भी सत्यापन संबंधित समस्या ग्रस्त व्यक्ति से फोन पर वार्ता कर निस्तारण की जानकारी की, इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने पुलिस से संबंधित मामलों के निस्तारण की जानकारी समस्या ग्रस्त व्यक्ति से फोन पर वार्ता कर निस्तारण के बारे में जानकारी की, जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन से बार-बार निर्देश प्राप्त हो रहे हैं कि छोटी-छोटी समस्याओं को थाना, तहसील व ब्लाक स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें कहा कि इसकी लगातार उच्च स्तर पर समीक्षा भी की जा रही है कुछ विभागों को छोड़कर अन्य विभागों की समस्याएं कम प्राप्त हो रही हैं गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराएं जहां पर पुलिस की आवश्यकता हो वहां राजस्व/ पुलिस विभाग की टीम मौके पर जाकर निस्तारित करें जो समस्या ग्रस्त व्यक्ति है उसकी समस्या को सुने तभी उसका सही निस्तारण करें कहा कि निर्माण व विकास से संबंधित अगर कोई समस्या है तो उसको विभागीय बजट के अनुसार कराया जाए जो भी समस्याएं प्राप्त हो उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप हो इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो आज समस्याएं प्राप्त हुई हैं तो संबंधित विभाग शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी राजापुर राजीव कुमार राय, अपर उप जिलाधिकारी संगम लाल, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, तहसीलदार राजापुर एके कटिहार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट