उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।श्रम प्रवर्तन अधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में भारत सरकार द्वारा ई- पोर्टल को असंगठित क्षेत्र के कर्म करो हेतु शुभारंभ किया गया है, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारों-धोबी दर्जी माली नाई बुनकर मोची जुलाहा रिक्शा चालक घरेलू कर्मकार कूड़ा बीनने वाले हाथ ठेला चलाने वाले कुली फेरी लगाने वाले गैरेज कर्मकार जनरेटर लाइट उठाने वाले कैटरिंग परिवहन कर्मकार ऑटो चालक सफाई कर्मचारी ढोल बाजा वाले टेंट हाउस में कार्यरत मछुआरा तांगा अगरबत्ती कर्मकार गाड़ीवान भड़भूजे पशुपालन खेतिहर कर्मकार चरवाहा नाव चलाने वाले नट नटनी रसोईया समाचार बांटने वालें मीट शॉप पर कार्यरत डेरी कर्मकार कांच रोजगार एवं दुकानों में काम करने वाले ऐसे मजदूर जो ईपीएफ व ईएसआई से आवर्त न हो अभी 45 प्रकार के कर्म कारों के पंजीयन एवं उनके लिए संचालित योजना मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना पंजीकृत श्रमिक पीएम एसबीएम के तहत दो लाख रुपए तक के दुर्घटना बीमा से आवर्त होंगे, असंगठित कर्मकार उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल eshram.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं आवश्यक अभिलेख आधार कार्ड बैंक पासबुक की छायाप्रति मोबाइल नंबर है समस्त असंगठित क्षेत्र के कर्मकार नजदीकी सीएससी केंद्रों से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.