त्योहारों के समय अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहे:-डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ हो रही शारदीय नवरात्रि 14 अक्टूबर 2021 को महानवमी व 15 अक्टूबर 2021 को विजयदशमी (दशहरा), दुर्गा पूजा, मूर्ति विसर्जन के त्यौहारों पर शांति व्यवस्था एवं अनुसांगिक कार्यों के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना का प्रभाव अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी/ दशहरा पर्व एवं रामलीला के मंचन के अवसर पर कोविड-19 महामारी के रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए , कहा कि शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी/ दशहरा का पर्व हिंदू बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाते हैं नवरात्रि में षष्ठी तिथि को पंडालों में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है एवं पूजा अर्चन संपन्न होने के उपरांत दशमी के दिन से प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ हो जाता है तथा कुछ स्थानों पर दशहरा के बाद भी विसर्जन पूर्णिमा के दिन तक किया जाता है, सभी संबंधित अधिकारी जहां पर मूर्तियों का विसर्जन किया जाना है उक्त स्थानों पर पहले से ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए इस सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो मूर्तियों की स्थापना पराम्परिक परंतु खाली स्थान पर की जाएं उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाए तथा मैदान की क्षमता से अधिक लोग न रहे मूर्तियों के विसर्जन में छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए तथा विसर्जन के दौरान न्यूनतम व्यक्तियों को शामिल करें विसर्जन के लिए रूट प्लान स्थलों के अनुसार चिन्हित कर लिया जाए तथा भीड़ भाड़ भी अधिक न हो शारीरिक दूरी व मास्क का प्रयोग अवश्य किया जाए, किसी भी धार्मिक स्थल पर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र न होने पाए यह आप लोग सुनिश्चित करें त्योहारों पर सार्वजनिक स्थल बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और संवेदनशील स्थानों धार्मिक स्थलों पर व्यवस्थाएं तथा चेकिंग भी कराई जाए जिसमें सघन जांच एवं तलाशी व्यवस्था के लिए स्वान-दल, आतंकवादी निरोधक दस्ता एवं बम निरोधक दल की तैनाती सुनिश्चित की जाए, बैरियर एवं पुलिस चेकपोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जाए मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, असामाजिक तत्व एवं अफवाह फैलाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जाए सोशल मीडिया की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाए एवं कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट संज्ञान में आते ही तत्काल ब्लॉक करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। धारा 144 लगाते हुए कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी दशा में शस्त्रों का प्रदर्शन न हो एवं अवैध शस्त्रों को लेकर चलने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों तथा पुलिस के अधिकारियों से कहा कि जिन जिन स्थानों पर किसी प्रकार का विवाद पूर्व में परिलक्षित हुआ हो वहां पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी निरीक्षण कर जायजा अवश्य लें, उन्होंने कहा कि थाने पर उपलब्ध त्योहार रजिस्टर तथा रजिस्टर नंबर- 8 में उपलब्ध प्रविष्टियों का अध्ययन अवश्य कर लिया जाए नई परंपरा की अनुमति कदापि न दी जाए, अपने अधीनस्थ बीट कर्मचारियों को निर्देश दें कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जाकर विवाद आदि की जांच अवश्य करें तथा उसकी सूचना उपलब्ध कराएं, स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों/ कर्मचारियों को सतर्क कर दिया जाए ताकि वह विभिन्न असामाजिक अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें तथा सूचना एकत्र कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर भी मोबाइल पेट्रोलिंग कराई जाए जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे, सीसीटीवी कैमरा के व्यवस्थापन हेतु संवेदनशील स्थानों/ चौराहों का चयन कर वहां पर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाए। कहा कि बंद स्थानों में एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अनुमति होगी कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना प्रवेश द्वार पर की जाएगी, खुले स्थानों पर क्षेत्रफल के अनुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन व प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के साथ अनुमति होगी। उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि त्योहारों के समय अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहे जिन क्षेत्रों में पूर्व में आपत्तिजनक घटनाएं हुई है उन क्षेत्रों के विशेष रूप से निगरानी की जाए मूर्तियों की स्थापना की संख्या में वृद्धि नहीं होनी चाहिए, उन्होंने अधिशासी अधिकारियों तथा जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए तथा अधिशासी अभियंता जल संस्थान/विद्युत विभाग निर्बाध रूप से पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति कराएं त्योहारों में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मूर्ति विसर्जन के दौरान निर्धारित स्थलों पर एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात कर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों में जनपद वासियों के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा आगामी आने वाले सभी त्योहारों को शांति पूर्वक व सौहार्द के साथ मनाया जाएगा कोई भी अराजक तत्व किसी भी प्रकार की असुविधा तथा अफवाह फैलाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कराएं ताकि त्योहारों में कोई समस्या न हो।

बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदना श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मऊ नवदीप शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, मऊ सुबोध गौतम सहित संबंधित अधिकारी तथा व्यापार मंडल के पंकज अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट