वाणिज्यकर विभाग द्वारा व्यापारियों के साथ संवाद जीएसटी हेल्प डेस्क कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।वाणिज्यकर विभाग द्वारा व्यापारियों के साथ संवाद जीएसटी हेल्प डेस्क कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें जीएसटी रिटर्न फाइलिंग जीएसटी पंजीकरण व अन्य समस्याओं के निस्तारण हेतु व्यापारियों के साथ वाणिज्यकर अधिकारियों की बैठक ओम प्लाजा मार्केट में सम्पन्न हुई वाणिज्यकर डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार सोनी व असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत अवस्थी की उपस्थिति में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता,के साथ जिलाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, मण्डल कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू जायसवाल व अन्य के आतिथ्य में व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण व अन्य समस्याओं ने निस्तारण हेतु जागरूक किया गया । व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कहा कि सभी व्यापारी भय मुक्त होकर व्यापार करें तथा जीएसटी पंजीकरण व्यापारियों के हित में है सुरक्षा की दृष्टि से व घटना दुर्घटनाओं में सरकार द्वारा दी जा रही मदद का सीधा लाभ पंजीकृत व्यापारियों को मिलेगा चित्रकूट जिले में उद्योग व्यापार संगठन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम सीधा संवाद व्यापारियों से जल्द करवाया जाएगा हर नगर कस्बों , व छेत्रों में वाणिज्यकर अधिकारियों तथा व्यापारियों के बीच जीएसटी व अन्य समस्याओं संबंधित बैठकें आयोजित होंगी । असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत अवस्थी ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि व्यापारियों की हर समस्या का समाधान होगा सचल दल के वीरेंद्र यादव असिस्टेंट कमिश्नर भाग 2 मंधार यादव ,व्यापारी राजीव अग्रवाल,अभिषेक गुप्ता ,गुलाब गुप्ता,आशू गुप्ता,मोनू यादव,सुभम आदि व्यापारी मौजूद रहें ।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट