मुख्यमंत्री से शिकायत बाद नगर निगम ने उतरवाए होडिंग और बैनर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)   ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित के द्वारा मुख्यमंत्री से नगर निगम के वार्ड नंबर 45 के अतिक्रमण शिकायत के बाद नगर निगम मथुरा आया हरकत में वार्ड में लगे अवैध कोचिंगओ के होडिंगस, बैनर, उतरवाए गए । वार्ड में अतिक्रमण की शिकायत के बाद नगर कर अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया अभियान इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न कोचिंग के द्वारा रोड पर लगाए गए बैनर पोस्टर होडिंगस को उतरवाए गए । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा यह अभियान पूरे महानगर में चलाया जाएगा जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी अब बारी ट्रैफिक पुलिस की है अगर उन्होंने रोड को खाली नहीं करवाया तो इनकी भी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी । अतिक्रमण अभियान के संयोजक प्रदेश महासचिव व पार्षद 45 चौधरी तिलकवीर सिंह ने कहा जाम मुक्त मथुरा को बनाने के लिए हम लोग सभी संकल्पित हैं और आगे भी इस तरह के अभियान पूरे महानगर में चलाए जाएंगे । फोटो परिचय : बीएसए इंजीनियरिंग रोड पर अतिक्रमण हटाते हुए नगर निगम के कर्मचारी ।

रिपोर्टर विनोद दिक्षित मथुरा