बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री नवदुर्गा की स्थापना की गई

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई के अंबारा पश्चिम संपर्क मार्ग महादेवश्वर मंदिर बजरंग चौराहा में

आयोजक श्रीराम मौर्य और व्यवस्थापिका पत्नी श्रीमती रमाकांती मौर्य की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या के साथ श्री दुर्गा माता रानी की स्थापना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की गई और उसके बाद भक्त गणों के साथ मिलकर माता रानी की आरती पूजन कर सभी भक्तों गणों को प्रसाद वितरण किया गया और वितरण के पश्चात भक्त गणों ने माता रानी का आशीर्वाद लेकर अपने अपने घरों के लिए रवाना हुए

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक कुमार मौर्य लालगंज रायबरेली