उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में आज 61वें दिन भी यशवन्त कुमार गुप्त द्वारा सत्याग्रह आन्दोलन जारी रहा। 9 अगस्त 2021 से सत्याग्रह आन्दोलन चलाया जा रहा है। सत्याग्रह के माँग के 10 बिन्दुओं के जाँच हेतु जिलाधिकारी द्वारा 24अगस्त को टीम बनाया गया, किन्तु तत्कालीन अधिकारियों के गलत एवं आपराधिक कार्यों के खुलासा के भय से उपजिलाधिकारी सदर द्वारा जाँच बैठक नहीं कराई जा रही है। इससे ज्ञात होता है कि टीम के जाँच अधिकारी अपराधियों को बचाने का कार्य कर रहे हैं। सत्याग्रह स्थल पर तमाम लोगों की उपस्थिति में जनवार्ता किया गया। जिसके माध्यम से जिलाधिकारी से माँग किया गया कि तत्कालीन आपराधिक कार्यों को अन्जाम देने वाले अधिकारियों पर जाँच कराकर कार्यवाही करें। सत्याग्रह के 61 दिन पूरे होने के बावजूद शासन द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही न किए जाने का सज्ञान लेते हुए ‘यू.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन’ जौनपुर इकाई के अध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने जिलाधिकारी से मिलकर एक माग पत्र सौंपते हुए यह मांग की है कि जल्द से जल्द मामले की जांच कराकर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिया जाय। इस आन्दोलन में अखिल कुमार गुप्ता, रोहित चौबे, राजनाथ यादव, राकेश यादव, वीरेन्द्र पाण्डेय, अरूण कुमार यादव, मंगला प्रसाद तिवारी, सन्दीप यादव, सन्तोष कुमार, जोगेन्द्र प्रसाद सिह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.