उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) पहाड़ी चित्रकूट बालकेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण लोहदा मे प्रत्येक वर्ष की इस वर्ष भी विशाल दंगल का आयोजन कराया गया। सांसद आरके सिंह पटेल जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे आयोजक जगदीश प्रसाद गौतम ने पहलवान उमाशंकर एवं अंकुश के बीच हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ कराई। तत्पश्चात 3 दर्जन से अधिक नामी-गिरामी दंगल प्रांगण में कुश्ती प्रारंभ हुई। दूरदराज से आए पहलवानों ने दांवपेच दिखाकर क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं नेताओं का मन मोह लिया। सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष रामनवमी के दिन दंगल का आयोजन भाजपा नेता जगदीश गौतम द्वारा कराया जा रहा है जो सराहनीय कार्य है। जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं पहलवानों द्वारा दिखाए जा रहे कला से आने वाले भविष्य में बहुत युवाओं को सीख मिलेगी। आयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश प्रसाद गौतम क्षेत्रीय संयोजक आपदा राहत एवं सहयोग विभाग कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र ने कहा गांव क्षेत्र होने के साथ-साथ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष मां बालकेश्वरी देवी मंदिर में विशाल दंगल का आयोजन कराया गया है। दंगल में दूरदराज से महिला पुरुष पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन एवं जीत दर्ज कराने वाले पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। पहलवानी बहुत पुरानी परंपरा है जो जमाने से चली आ रही है। मां वालकेश्वरी देवी मंदिर में भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट दंगल का आयोजन कराया गया है। दंगल में गाजियाबाद मेरठ दिल्ली हरियाणा राजस्थान से महिला पहलवानों ने अपने कुश्ती कला का प्रदर्शन रोचक रहा। वही 3 दर्जन से अधिक पुरुष कुश्ती में छेत्री पहलवानों सहित दूरदराज के पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। दंगल में उमाशंकर अंकुश, शिवचरण अमित, शिवकरण मंजूर, राममिलन बुधराज, विनोद दिलीप, चुनकाई लोहदा रामलाल, राजेश देवराज, ओंकार राकेश, शिवकरण गुड्डू, रामबाबू बाबूराम, लव कुश मेघराज, वही रीता गाजियाबाद अनामिका राजस्थान के बीच रजनी पंजाब मेघा हरियाणा के बीच कुश्ती रोमांचक रही। दंगल प्रांगण में खेत्री ग्रामीणों सहित दूरदराज से कई हजारों की तादाद में ग्रामीणों के भीड़ रही। इस मौके पर दंगल में निर्णायक की भूमिका अमृत लाल यादव देव कुमार पांडे नानकाई पहलवान मरका ने किया इस मौके पर सांसद आरके सिंह पटेल जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, पंकज अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा नेता देव त्रिपाठी, राजीव त्रिपाठी धीरेंद्र सिंह प्रबंधक हरिमोहन सिंह इंटर कॉलेज, बृजेश पांडेय, हरिओम करवरिया डॉक्टर अश्वनी अवस्थी दिनेश तिवारी ग्राम प्रधान रामबाबू शुक्ला सालिगपुर, वरिष्ठ समाजसेवी शिवमूरत द्विवेदी नोनार, बंशीलाल (पत्रकार) जिलाध्यक्ष सूचना का अधिकार एसोसिएशन चित्रकूट, अशोक नामदेव (पत्रकार) अध्यक्ष नामदेव धरमशाला चित्रकूट आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.