उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति अत्यंत खराब है कहा कि अभी तक 25प्रतिशत ही बने हैं जो कर्मचारी अधिकारी आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नहीं ले रहे हैं उनकी संविदा समाप्त कर दूसरे कर्मचारियों की भर्ती कराई जाए जो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कार्यों में रुचि नहीं ले रहे उनके भी खिलाफ कार्रवाई कराई जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण जिन ग्राम पंचायतों में गलत ढंग से कराया गया है उन ग्राम पंचायतों के सचिव व प्रधान से रिकवरी कराई जाए, ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों पर प्रगति कराएं हैंडपंपों का रिबोर समय से कराया जाए जिन शासकीय हैंडपंपों में लोग कब्जा किए हैं उनके खिलाफ कार्यवाही कराएं पंचायत भवन के निर्माण जो हो रहे हैं उनकी गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें। परियोजना निदेशक से कहा कि प्रधानमंत्री आवास जो गत वर्षों के अपूर्ण है उन्हें तत्काल पूर्ण कराएं तथा जो शासन से इस वर्ष का लक्ष्य मिला है उन्हें तत्काल धनराशि उपलब्ध करा कर पूर्ण कराएं, मनरेगा के कार्यो को तेजी से कराया जाए शासन स्तर से भी लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं यह जनपद अकांक्षात्मक है यहां पर अधिक कार्य करने की जरूरत है तथा मजदूरों का भुगतान समय से कराया जाए कहीं से शिकायते नहीं मिलनी चाहिए। विद्युत विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों के विद्युत बिल योजनाओं के संचालन के बकाया है उसे तत्काल जमा करा दें अगर धनराशि नहीं है तो शासन से धन की मांग की जाए, अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल, झटपट पोर्टल पर जो आवेदन पत्र लंबित है उनका तत्काल निस्तारण कराएं, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि पशु आश्रय गृह ऐलहा बढैया का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा शासन से धनराशि प्राप्त होने के बावजूद भी शुरू क्यों नहीं किया गया यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है, पशु टीकाकरण को लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जा रहा है उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें मुझे कहीं से शिकायत नहीं मिलनी चाहिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि एंबुलेंस का संचालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है क्षेत्रों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं अगर इनके द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है तो इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कराएं।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन, खाद्यान्न वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति योजना, नई सड़कों का निर्माण चौड़ीकरण, दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।
तत्पश्चात रोजगार सृजन से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि सेवा प्रदाता के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार दिलाया जाए तथा सेवायोजन में सर्विस प्रोवाइडर का पंजीकरण अधिक से अधिक कराएं उन्होंने व्यापार मंडल के पंकज अग्रवाल से कहा कि इसका प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
बैठक में जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.