उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार मऊ में किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभागीय वनाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक, परियोजना अधिकारी डूडा, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के उपस्थित न होने पर इनसे स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी मऊ को दिए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मऊ से संपूर्ण समाधान दिवस का रजिस्टर लेकर पूर्व संपूर्ण समाधान दिवस की समस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच की जिसमें कुछ समस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता ठीक न पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगा उन्होंने उपजिलाधिकारी से कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता की जांच अवश्य करें ताकि जनपद की ग्रेडिंग निस्तारण की ठीक रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि आज संपूर्ण समाधान दिवस में 64 समस्याएं प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर तीन का निस्तारण कराया गया है उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त आप लोग अपने अपने आवेदन पत्र प्राप्त करके ही जाएं कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता ठीक नहीं है इस पर विशेष ध्यान दें आधी अधूरी आख्या न पोर्टल में अपलोड कराया जाए किसी भी तरह से भ्रामक आख्याएं नहीं होनी चाहिए जो निस्तारण हो उसे गुणवत्ता परख करें शासन से लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है कई जनपदों में कई अधिकारियों के खिलाफ शासन से कार्यवाही भी की गई है उन्होंने कहा कि समस्याओं के निस्तारण पर समस्या ग्रस्त व्यक्ति को निस्तारण से अवगत अवश्य कराया जाए यह समस्या का निस्तारण इंटरनेट के माध्यम से पोर्टल पर फीड होता है जिसको लोग देखते हैं, उन्होंने विद्युत विभाग की समस्याओं पर कहा कि जो आज विद्युत विभाग के तार लटकने तथा ट्रांसफार्मर की समस्याएं प्राप्त हुई है उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.