पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने गरीब परिवार को दी मदद

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।समाजसेवी शिव शंकर सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रकूट इस समय पूरे जिले में गरीबों की मदद करते नजर आ रहे हैं आज तो ताज्जुब तब हुआ जब शिवशंकर सिंह यादव अपने सहयोगियों के साथ पहले तो कोलगदहिया के हाजी रज्जन अली के यहां एक मिट्टी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उसके बाद वापस लौटते समय एस डीएम कॉलोनी शोभा सिंह का पुरवा निवासी दलित समाज के छीतानी राम के घर पहुंचे वहां उनकी बहू प्रियंका देवी पत्नी अनिल कुमार के निधन होने पर शोक संवेदना व्यक्त की और तेरहवीं संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री देकर गरीब परिवार की मदद की इस गरीब के पास तेरहवीं के पैसे नहीं थे तभी शिव शंकर सिंह यादव ने उसको एक टीन डालडा सहित एक बोरी शक्कर की व्यवस्था करवा दी जिससे अब उसके परिवार में मृतका की तेरहवीं संस्कार का कार्यक्रम कल संपन्न हो सकेगा इसके अलावा पत्रकार शंकर यादव ने एक कुंटल आटा की भी व्यवस्था करा दी इसके अलावा शिव शंकर यादव ने कहा कि अनाथ तीनों बच्चियों जिनके सर से माता का साया उठ गया है उनकी आगे की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी मैं लेता हूं अगर मैं जीवित रहा तो इनके शादी का खर्च भी मै हीं उठाऊंगा. इस मौके पर पूर्व प्रधान फूलचंद यादव अशोक सिंह यादव महेंद्र सिंह दरोगा जी राजा यादव इंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट