राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर
टांडा। तीन माह का बकाया मानदेय भुगतान न होने व मानदेय में कटौती किए जाने से आक्रोशित राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया। कहा गया कि कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी के साथ कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। तीन माह से मानदेय भुगतान न होने व दिए गए मानदेय में कटौती किए जाने से उन्हें आर्थिक दिक्कतें हो रही हैं। चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस बीच कॉलेज प्राचार्य डॉ. संदीप कौशिक ने मौके पर पहुंचकर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके बाद लगभग दो घंटे बाद कर्मचारी वापस काम पर लौट गए।सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में आउटसोर्सिंग पर तैनात 275 कर्मचारी परिसर में एकत्र हुए। कार्य बहिष्कार करते हुए उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने कहा कि आउटसोर्सिंग संस्था सन फैसीलिटी सर्विसेज लखनऊ द्वारा उन्हें बीते तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। तमाम शिकायतों के बीच बीते दिनों एक माह का मानदेय तो आया, लेकिन एक तो सभी कर्मचारियों का मानदेय नहीं मिला। दूसरे यह कि जिनका मानदेय आया भी, तो उसमें कटौती की गई। इसकी शिकायत जब जिम्मेदारों से की गई, तो काम से हटाने की धमकी दी गई।वक्ताओं ने संस्था के एक जिम्मेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नौकरी पर बने रहने के लिए 25 हजार रुपये की मांग की जा रही है। राशि न दिए जाने पर नौकरी से हटाने की धमकी भी दी जाती है। चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस बीच जानकारी होते ही प्राचार्य डॉ. संदीप कौशिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों से वार्ता की। साथ ही समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके बाद लगभग दो घंटे तक चला कार्य बहिष्कार समाप्त हो सका। बाद में प्राचार्य ने बताया कि कर्मचारियों में वेतन विसंगति को लेकर आक्रोश था। इसमें में जो भी जरूरी प्रयास संभव होगा, वह किया जाएगा। मानदेय में जो कटौती हुई होगी यदि उसमें कुछ गलत होगा तो उसे भी सही कराया जाएगा।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.