उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय तरौहा एवं कंपोजिट विद्यालय तरौहा (प्राथमिक स्तर) नगर क्षेत्र चित्रकूट का औचक निरीक्षण कर वहां के स्कूलों के बारे में जानकारी ली। यह स्कूल शहरी क्षेत्र में आता है जिसको मॉडल के रूप में कायाकल्प किया जाना है शासनादेश के द्वारा 2020-21 में नगर क्षेत्र में मॉडल के रूप में विकसित किया जाना है ग्रामीण क्षेत्र में यह 2019 से ही प्रारंभ हो गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय तरौहा में 114 बच्चे हैं यहां 5 कक्ष है जिसमें एक जूनियर को सहायक के रूप में लगाया गया है और 2 शिक्षा मित्र हैं यह विद्यालय शिक्षक विहीन है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय तरौहा नगर क्षेत्र चित्रकूट को भी देखा। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाचार्य शहनाज बेगम ने बताया कि यहां पर दो टीचर और एक शिक्षामित्र है यह विद्यालय 1836 का होने के कारण काफी जर्जर हो चुका है जिसका कायाकल्प किया जाना अनिवार्य है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कमरों का निरीक्षण कर कहा कि इन स्कूलों का कायाकल्प किया जाना अनिवार्य है जिससे कि सुचारू रूप से बच्चों की पढ़ाई हो सके। यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.