रविवार को भी खुलेंगे कृषि विभाग के सरकारी बीज गोदाम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला ने बताया कि चित्रकूट में रबी सीजन में ही मुख्यतः फसलोत्पादन अच्छा होता है। अतः यह आवश्यक है कि जिले के किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जाय। नीति आयोग के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण बीज वितरण एक सूचकांक के रूप में सूचीबद्ध है ताकि जिले में रबी फसलों की उत्पादकता बढ़ाई जा सके। कृषि विभाग द्वारा रबी में विभिन्न फसलों की उन्नतशील प्रजातियों के बीज उपलब्ध कराने हेतु समस्त राजकीय कृषि भंडारों पर आपूर्ति की गई है। वर्तमान में रबी फसलों की बुवाई तेजी से हो रही है। अतः दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को रविवारीय अवकाश होने के बावजूद सभी 9 राजकीय कृषि बीज भंडार सामान्य कार्यदिवस की भाँति समयानुसार खुले रहेंगे। ये बीज गोदाम सभी 5 विकास खण्ड परिसरों तथा 4 उप गोदाम राजापुर, भांगा (शिवरामपुर), बरगढ़ व भौंरी में स्थित हैं।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट