उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति हीरालाल यादव की अध्यक्षता में व सदस्य लाल बिहारी यादव एवं श्रीमती रमा निरंजन की उपस्थिति में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
सभापति ने कहा कि आज की इस समिति की बैठक का मुख्य लक्ष्य है कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, सदस्य, विधान मंडल के सभी सदस्य जो जनपद में पत्राचार विकास संबंधी, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं या जनता की सुख दुख के पत्र भेजते हैं उसमें क्या कार्यवाही की गई है इसकी समीक्षा की जा रही है कहा कि शासन को जो पत्र भेजा जाता है वह सभी पत्र संबंधित जनपद के जिलाधिकारी के पास से निचले स्तर पर संबंधित विभागों को जाते हैं जनपद में जिन परियोजनाओं योजनाओं पर पूरा बजट स्वीकृत नहीं होता है तो उसमें यह समिति धन राशि दिलाने का कार्य करती है विभिन्न योजनाओं पर भी विधान मंडल के सभी सदस्यों द्वारा कार्य किया जाता है जब विधान मंडल के सदस्यों की बैठक होती है तो संबंधित विभागों के द्वारा पत्र का जवाब सही न देने की समस्या जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाती है कहां की जो पत्र सांसद विधायक मंत्रियों द्वारा आप लोगों को लिखा जाए उसका निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण कराएं कहा कि कोई बड़ी ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने के लिए अगर पत्र जाता है तो उसमें मानक पूरा होता है तो वह स्वीकृत होती है इसी प्रकार ग्राम पंचायतों के गठन को भी पत्र जाते हैं उसमें भी यही कार्यवाही की जाती है मैं समिति के माध्यम से जिलाधिकारी से कह रहा हूं कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी जिन पत्रों का निस्तारण अभी नहीं किया है तो उसका निस्तारण करके आप के माध्यम से विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति को भेजें जो कमियां होंगी उसमें सुधार किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर माननीय जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकाल का पालन तो होता है लेकिन निचले स्तर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों पर नहीं किया जा रहा है जो एक जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकाल के खिलाफ है इसको मैं इस समिति के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देता हूं कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकाल का पालन कराएं जिन परियोजनाओं योजनाओं में समस्याएं हैं तो अवगत कराया जाए समिति शासन से इसका निस्तारण कराएगी कहा कि प्रभारी मंत्रियों द्वारा जनपद की जिला योजना को पास किया जाता है जो आपके जनप्रतिनिधि सामंजस्य स्थापित करके जनपद के बजट को पास कराते हैं उन्होंने यह भी कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी तो अपना सीयूजी नंबर फोन उठाते हैं लेकिन निचले स्तर के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं यह स्थिति ठीक नहीं है कोई जरूरी बैठक या कार्य में हों तो फोन आए तो उसे वापस अवश्य किया जाए कहां की बिजली सरकार द्वारा गांव में 18 घंटे तथा शहर में 24 घंटे दे रही है लेकिन कुछ समस्याएं होती है उनका संबंधित विभाग तत्काल निस्तारण कराएं उन्होंने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष पर कहा कि गरीब व्यक्ति के इलाज के लिए सरकार द्वारा 5 लाख रुपए देने का प्रावधान है जिसमें जिलाधिकारी को पत्र एसडीएम के माध्यम से लेखपाल की रिपोर्ट लगाकर तत्काल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य जो भी विकास कार्य है उसमें एक नियम है उसी नियम के अनुसार मिलते हैं उस बारे में संबंधित समस्या ग्रस्त व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि जो पत्र जनप्रतिनिधियों के हैं और उनका निस्तारण किया गया है तो उससे उन जनप्रतिनिधियों को अवगत अवश्य कराया जाए कुछ पत्रों में स्पष्ट आख्या नहीं है उसमें सुधार किया जाए कहा कि यह समिति विधानसभा की मिनी सदन है यह समस्याएं लेकर विधान मंडल समिति के पास प्रस्तुत करके निस्तारण कराती है। कहां की आज की इस बैठक में समिति की मुख्य मंसा के अनुरूप सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई सभी अधिकारी निर्देशों का पालन करें मैं आने वाले दीपावली त्यौहार को आपको व जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। समिति के सदस्य लाल बिहारी यादव ने कहा कि बैठक की जो पत्रावली तैयार की गई है उसमें जो कमी है तो भविष्य में सुधार अवश्य किया जाए जनप्रतिनिधियों के पत्रों का सही से जवाब दिया जाए यह हमारी समिति का निर्देश है जो भी सूचनाएं बनाई जाए वह सही रहे उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जो सूचना शासन से आपके विभाग की मांगी गई है उसे तत्काल भेजें। समिति की सदस्य श्रीमती रमा निरंजन ने कहा कि जो आज की बैठक में समिति द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका आप लोग अनुपालन करा कर शासन को पत्र प्रेषित करें।
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने समिति के सभापति सहित सभी सदस्यों को भगवान श्री कामद नाथ जी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया तथा आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह चित्रकूट की धरती भगवान श्री राम की तपोभूमि है मैं सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं आज की बैठक में जो दिशा निर्देश समिति द्वारा दिए गए हैं उसका सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से अक्षरशः पालन कराया जाएगा उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों का निस्तारण प्रोटोकॉल का पालन दूरभाष नंबर ना उठाए जाने कि जो समस्या है उसे भी निस्तारित कराया जाएगा उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने नीचे स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों को इन बिंदुओं के संबंध में निर्देश देकर पालन कराएं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष में जो पत्र आते हैं उसका तत्काल संबंधित तहसीलों से निस्तारण करा कर समस्या ग्रस्त व्यक्ति को लाभ दिलाया जाता है कहा कि देश का लोकतंत्र है उसमें हम आप सब लोग एक ही कार्य के पहलू हैं उसी के अनुसार हम लोग कार्य करेंगे तथा जो आपने निर्देश दिया है उसका अनुपालन कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी,अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.