आदर्श जनता इंटर कॉलेज में एकता दिवस के रूप में मनाई गई पटेल जयंती

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर

एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के प्रतीक भारत की एकता और अखंडता हेतु आजीवन समर्पित रहने वाले ‘लौह पुरुष’ भारत रत्न सरदार_वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर आज आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा अंबेडकर नगर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को एकता दिवस के रूप से मनाई गई। इस अवसर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नमन किया गया। प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।प्रधानाचार्य ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन दर्शन एवं कार्यों का वर्णन करते हुए उनके स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग लेने, देशी रियासतों के एकीकरण, किसान आन्दोलन में सरदार की उपाधि पाने आदि पर प्रकाश डाला।

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर