परिक्रमा मार्ग में मशीनों के माध्यम से नियमित साफ-सफाई कराई जाए:-राज्यमंत्री

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, मां सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा वित्त पोषित एवं नगर पालिका चित्रकूट द्वारा संचालित पावन कामदगिरि परिक्रमा मार्ग की स्वच्छता कार्य हेतु आधुनिक मशीनों का लोकार्पण हरी झंडी दिखाकर रामायण दर्शन परिक्रमा मार्ग खोही से शुभारंभ किया गया।राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि भगवान श्री राम इस पर्वत पर साढ़े 11 वर्ष इस धरती पर बिताए थे हम लोग तथा दूर-दूर से आने वाले पर्यटक खड़े तथा लेट कर परिक्रमा करते हैं यहां पर श्रद्धा का भंडार है जब तक पृथ्वी रहेगी तो परिक्रमा लोग करते रहेंगे मुख्यमंत्री जी ने भी अयोध्या से चित्रकूट को धर्म नगरी से जोड़ते रहते हैं प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य को करा रहे मुख्यमंत्री जी चित्रकूट व अयोध्या में अंतर नहीं समझते हैं उन्होंने तीर्थ विकास क्षेत्र बनाया है यहां पर रामायण सर्किट फुट ओवर ब्रिज लेजर शो मल्टीपरपज हाल फैसिलिटी सेंटर विकास कार्य कराए गए हैं उन्होंने कहा कि परिक्रमा क्षेत्र के उत्तर प्रदेश की सीमा में चक लोहासर गांव की तरफ से वन विभाग से परमिशन लेकर सड़क का निर्माण कराया जाएगा उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की भी श्रद्धा है यह परिक्रमा मार्ग कैसे स्वच्छ एवं साफ रहे कहा कि भगवान को जैसा कार्य कराना होता है उसी के अनुसार जनपद में अधिकारियों की तैनाती कराते हैं परिक्रमा मार्ग में काफी सफाई होती थी लेकिन अब इन आधुनिक मशीनों के आ जाने से और बेहतर तरीके से साफ सफाई होगी जैसे हम लोग अपने घर में साफ सफाई पोछा लगाते हैं ठीक उसी प्रकार यह मशीनें परिक्रमा मार्ग तथा रामघाट की साफ सफाई करेंगी मैं जिलाधिकारी को बधाई देता हूं जिन्होंने यह व्यवस्था की कहा कि भगवान जब आए थे तो यहां पर कोल भील, ऋषि मुनि घनघोर जंगल था तो उन्होंने बाल्मीकि आश्रम लालापुर में जाकर बाल्मीकि जी से रहने का आदेश लेकर इस कामदगिरि पर्वत पर निवास किया था हम लोग बड़े सौभाग्यशाली हैं जो यहां पर निवास करते हैं मुख्यमंत्री जी चित्रकूट के विकास के लिए तत्पर हैं अयोध्या में भी नया अयोध्या बनाया जा रहा है हमारे मुख्यमंत्री जी संत हैं पौराणिक दृष्टि से चित्रकूट का विकास कराने के लिए कटिबद्ध उन्होंने कहा है कि लालापुर में भी रोपबे का निर्माण कराया जाएगा प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी का स्वच्छता पर विशेष महत्व रहता है आज से यह मशीनें नगर पालिका द्वारा संचालित कराई जाएंगी जिससे परिक्रमा क्षेत्र की साफ सफाई होगी हम लोगों के मन में भी सफाई के गुण आना चाहिए लोगों को सहूर की जरूरत है उन्होंने कहा कि पीने के पानी की समस्या परिक्रमा क्षेत्र में है इसकी भी व्यवस्था कराई जाए विद्युत व्यवस्था ठीक चल रही है कहा कि समाज में अगर सिविल सेंस नहीं आएगा तो विकास संभव नहीं हैं उन्होंने पत्रकार शंकर प्रसाद यादव से कहा कि आप 10 या 15 लोगों की टीम बनाकर परिक्रमा क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करें परिक्रमा मार्ग में पोस्टर बैनर न लगाए जाएं वॉल पेंटिंग भी न किया जाए कहा कि पत्रकारों की भी जिम्मेदारी है पत्रकार भगवान नारद के प्रतिनिधि हैं कहा कि जब तक हमारा मन साफ स्वच्छ नहीं रहेगा तो हम स्वच्छता नहीं कर पाएंगे आप लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। सांसद ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान की कड़ी में आज इन आधुनिक मशीनों का परिक्रमा पथ की सफाई के लिए शुभारंभ किया गयाआज अखंड भारत के शिल्पी सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती भी है मैं उन्हें नमन करता हूं तथा श्री कामतानाथ जी के चरणों में भी प्रणाम करता हूं मुख्यमंत्री जी ने चित्रकूट परीक्षेत्र बनाने का निर्णय लिया है मैं उन्हें बधाई देता हूं कहा कि भगवान श्रीराम अयोध्या से चलकर चित्रकूट में इस कामदगिरि पर्वत में वनवास काल बिताया है यह कामदगिरि का पर्वत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बंटा है तो हम लोग पूर्ण रूप से विकास नहीं कर पा रहे हैं इस रामायण दर्शन के लिए पहुंच मार्ग नहीं है पूरे कामदगिरि पर्वत के बाहर से रिंग रोड बनाने की आवश्यकता है मंत्री जी इस कार्य को अपने उत्तर प्रदेश में कराएं मुख्यमंत्री जी हमारे चित्रकूट के विकास के लिए जो भी कार्य योजना बनकर जाती हैं उन पर वह तत्परता से कार्य करते हैं उन्होंने जिलाधिकारी से कहा की परिक्रमा का अतिक्रमण मुआवजा देकर हटवाया जाए हमारी सरकार पूरा मुआवजा देने के लिए तैयार हैं नगर पालिका अध्यक्ष से कहा कि अब यह पूरा क्षेत्र नगरपालिका में आ गया है इस पर कार्यवाही कराएं और मशीनों के माध्यम से नियमित साफ-सफाई कराई जाए।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहां की परिक्रमा मार्ग की स्वच्छता को देखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा नगरपालिका को यह आधुनिक मशीनें आज उपलब्ध कराई गई है जिसका आज संक्षिप्त कार्यक्रम के माध्यम से औपचारिक शुरुआत की गई है स्वच्छता हमारे लिए महत्वपूर्ण कार्य है। प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छता के लिए अलख जगा कर स्वच्छ भारत मिशन के कई आयाम चलाकर स्वच्छता के प्रति कार्य किए जा रहे हैं जहां पर लोगों का आवागमन होता है वहां की साफ सफाई के लिए यह मशीनों को लगाया गया है पूरा परिक्रमा मार्ग 5 किलोमीटर का है जिसमें ढाई किलो मीटर उत्तर प्रदेश की सीमा में आता है यह दोनों राज्यों के प्रशासन के लिए पौराणिक स्थल में अनोखी चीज है इस तीर्थ स्थलीय में साधु-संतों व तीर्थ यात्रियों को कोई समस्या न हो इस उद्देश्य से यह आधुनिक मशीनों के द्वारा परिक्रमा पथ की साफ सफाई के लिए यह मशीनें कार्य करेंगे पहले भी सफाई कर्मियों द्वारा सफाई होती थी प्रदेश सरकार भी तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है यहां का आध्यात्मिक पौराणिक महत्व है यहां पर स्वच्छता बनी रहे करोड़ों लोग भगवान कामदगिरि की खड़े तथा लेट कर परिक्रमा करते हैं हम सब लोग स्वच्छता बनाए रखें ताकि तीर्थ यात्रियों को समस्या न हो, उन्होंने मशीन संचालकों से कहा कि इन मशीनों को बहुत ही सहूलियत से चलाएं जिससे कम मेहनत से साफ-सफाई अधिक होगी भीड़ भाड़ में सावधानीपूर्वक चलाएं मशीनों की तोड़फोड़ न हो इसका विशेष ध्यान दें उन्होंने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद तथा उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव/ प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि आप लगातार इन मशीन संचालकों को मशीन चलाने के लिए प्रशिक्षण देते रहे तथा इनकी देखरेख भी कराएं।
अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी ने कहा कि आज इस भगवान श्री राम की पावन धरती पर आधुनिक मशीनों के आ जाने से परिक्रमा मार्ग की साफ सफाई अच्छी होगी मैं राज्यमंत्री सांसद सहित जिला अधिकारी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
कार्यक्रम का संचालन पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ने करते हुए मशीनों के संचालन के बारे में जानकारी दी तथा आए हुए अतिथियों व साधु संतों का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, राज कुमार त्रिपाठी, निवर्तमान ग्राम प्रधान खोही के प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक के के शुक्ला, चौकी प्रभारी सीतापुर रामवीर सिंह, चौकी प्रभारी परिक्रमा पथ भागीरथी पांडेय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि तथा साधु-संत मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट