धान खरीद कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक की गई आयोजित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में एक नवंबर से प्रारंभ होने वाली धान खरीद के विविध पहलुओं पर जनपद के समस्त संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया साथ ही धान केंद्र प्रभारियों को ई पॉप मशीन उपलब्ध करवाई गई बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रभारियों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ धान खरीद करने के निर्देश दिए गए सभी उप जिला अधिकारियों को स्वयं धान केंद्र का सत्यापन करने व उनकी क्रियाशीलता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए ए. आर. कोऑपरेटिव एवं जिला प्रबंधक pcf को 8 अवशेष केंद्रों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए गए. उपजिलाधिकारियो को अत्यंत सावधानीपूर्वक किसानों के पंजीयन का सत्यापन का कार्य त्वरित गति से कराने के निर्देश दिए गए सभी क्रय संस्था के जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने अपने क्रय केंद्र प्रभारीयों को ई पाप मशीन एवं खरीद पोर्टल के संचालन के विभिन्न पहलुओं का सम्यक प्रशिक्षण अपने स्तर से भी दे दे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा यादव, डिप्टी आर0एम0ओ0 संजय श्रीवास्तव आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट