डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जताई नराजगी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म शताब्दी के अवसर पर जिला चिकित्सालय सोनेपुर चित्रकूट में सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण किए तत्पश्चात मरीजों के मध्य फलों का वितरण किया। उन्होंने सर्वप्रथम आकस्मिक कक्ष, पुरुष वार्ड 3, पोषण पुनर्वास केंद्र, महिला वार्ड, इमरजेंसी आदि का निरीक्षण किए एवं फलों का वितरण किए। उन्होंने गीता देवी की पुत्री निधि का हाल-चाल भी लिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पतालों के बेड एवं चादर देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जो प्राइवेट ठेकेदार साफ सफाई का कार्य कर रहा है। उसे तत्काल हटाया जाए। साफ सफाई अस्पतालों में होनी बहुत जरूरी है। जिससे कि मरीजों को परेशानी न हो उन्होंने कहा कि जिस तरह हम अपने घरो में बिस्तर पर लेटते हैं और साफ सफाई करते हैं उसी तरह अस्पताल की भी साफ-सफाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भीड़-भाड़ न हो। उन्होंने कहा कि अस्पतालो की साफ-सफाई अच्छी होनी चाहिए। वेडटेबल के पेन्टिंग करा दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ आर के गुप्ता आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट