धर्मनगरी चित्रकूट खोही परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान को साकार रूप देते हुए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र जिला इकाई चित्रकूट की ओर से धार्मिक नगरी चित्रकूट खोही परिक्रमा मार्ग में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल के प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल पत्रकार एवं समाजसेवी शंकर यादव निवर्तमान प्रधान खोही प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी समाजसेवी राकेश केसरवानी नगरपालिका के खाद्य सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला मौजूद रहे. सभी विशिष्ट जनों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने के लिए शपथ ली.

नेहरू युवा केंद्र के प्रवीण कुमार सक्सेना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के सभी अतिथियों को माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया.खेल प्रशिक्षक मद गंजन प्रसाद कुशवाहा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया इसके बाद परिक्रमा मार्ग में झाड़ू लेकर सभी लोगों ने सफाई कार्य किया और लोगों को स्वच्छता का संदेश और स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया और पंपलेट बांटे गए परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं से भी कहा गया कि परिक्रमा मार्ग में किसी भी तरह की गंदगी न फैलाएं…प्रभु श्री राम की वानर सेना को परिक्रमा के बीचोंबीच दाना या फल न खिलाएं, ताकि लेटी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा न हो, इसके अलावा परिक्रमा मार्ग में नेहरू युवा केंद्र के प्रवीण कुमार सक्सेना के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने झंडा बैनर लेकर जागरूकता रैली निकाली श्रद्धालुओं और दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और सांसद जी की ओर से नेहरू युवा केंद्र द्वारा पंपलेट भी बांटे गए जिसमें लिखा था हम सब मिलकर अपना योगदान देकर अपने देश को समधन नगरी चित्रकूट को स्वच्छ स्वस्थ एवं सुंदर बनाएं गंदगी कचरा को निर्धारित स्थान और तस्वीर में ही डालें सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग बंद कर दें यह पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरनाक है परिक्रमा मार्ग में गुटखा पान मसाला खाकर न थूंके, पानी की एक-एक बूंद अनमोल है पानी के बिना जीवन ही नहीं है पानी को बर्बाद ना करें आदि नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया गया अपने-अपने घर द्वार आसपास गली मोहल्ला सड़क आदि को हमेशा स्वच्छ रखे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट