उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के तत्वावधान में ओम श्री राम जानकी मंदिर बर्रा 2 कानपुर में तीन दिवसीय आयोजित चौथे करोना वैसीनेशन कैंप के सफल आयोजन हेतु राम जानकी मंदिर संचालक मंडल द्वारा थाना बर्रा पुलिस प्रशासन द्वारा कैंप के सुचारू संचालन में किए गए सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए थानाध्यक्ष बर्रा अजय सेठ कैंप के संयोजक अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष तिवारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भेजी गई चिकित्सा टीम को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक इंद्रपाल सिंह ने कहा करोना काल में सम्मानित डॉक्टर के साथ साथ पुलिस प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा फ्रंट लाइन पर अपनी जान जोखिम मैं डाल कर कार्य किया गया है जो सराहनीय है।इस अवसर पर राम जानकी मंदिर के संचालक व पदाधिकारी,राजवीर शर्मा,अरविंद श्रीवास्तव,राजीव गुप्ता,बर्फानी,राजभान सिंह,सुनीता साहू आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.