न्यूज़ /प्रतापगढ / पुलिस चौकी जलेसर गंज का हुआ शुभारंभ चौकी इंचार्ज बने जय किशन यादव ।

राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि टी.वी)उत्तरप्रदेश।

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली के अंतर्गत जलेसर गंज बाजार में आज पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गयाजिले में आपराधिक घटनाओं को नाकाम कर दिए जाने में सफलता हासिल करने के बाद जिले के कप्तान महोदय ने यह निर्णय लिया कि जलेसर गंज क्षेत्र में अपराध बढ़ गया है और कोतवाली दूर होने के कारण पुलिस बल को पहुंचने में देरी होती है जिस को संज्ञान में लेते हुए जिले के तेजतर्राक (एसपी) सतपाल अंतिल महोदय ने जलेसर गंज बाजार में पुलिस चौकी का फीता काटकर किया उद्घाटन।समारोह में उपस्थित जिले के एसएसपी महोदय जी लालगंज कोतवाली के सीओ सहित भारी पुलिस बल रही मौजूद।

चौकी उद्घाटन का मुख्य श्रेय ओम प्रकाश जायसवाल जी प्रधान पति धारूपुर ग्राम सभा के द्वारा निभाया गया। जिन्होंने अपने घर के बगल जगह देकर बनवाया चौकी।
समारोह में उपस्थित लोगों में लालगंज से पधारे मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला जी बबलू मिश्रा सांसद प्रतिनिधि प्रतापगढ़ व व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव केसरवानी उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद गुप्ता और कोषाध्यक्ष आशीष मोदनवाल,एवं डॉ कन्हैया लाल लल्लन तिवारी मोनू पांडे श्रीराम केसरवानी मनीष केसरवानी क्षेत्र के बहुत से लोग रहे मौजूद।

रिपोर्ट
हरिश्चन्द्र यादव
ब्यूरोचीफ दैनिक कर्मभूमि टी,वी
प्रतापगढ़।उत्तरप्रदेश।