खड़ी फसलों में चलाई बाईपास रोड वालों ने गाड़ियां

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) तहसील क्षेत्र के गुलखैड़ी से निकल रहे नैशनल हाइवे 90 बाईपास रोड के निर्माण के लिए खड़ी फसलों में चलाई गाड़ियां जिसको लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि हमें कोई सुचना नहीं दी गई सरकारी अधिकारियों एवं ठेकेदार के द्वारा नहीं तो हम जमीन में खाद्य बिज नहीं बिगाड़ते। वहीं तहसीलदार पन्नालाल रैगर ने बताया कि सभी किसानों के मुआवजे के चैक वितरित कर दिए गए हैं और कुछ आपसी विवाद वाले अभी तक चैक लेने नहीं आए तो काम नहीं रुकेगा।

रिपोर्ट – कुलदीप सिंह सिरोहीया राजस्थान