दूर-दूर से चित्रकूट पहुंचे श्रद्धालुओं ने चाय पीकर मिटाई थकान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। समाज सेवा में अग्रणी संस्था श्री मां सेवा संस्थान द्वारा दीपावली मेला को देखते हुए रेलवे स्टेशन चित्रकूट धाम कर्वी में निशुल्क चाय एवं जल सेवा का शिविर लगाकर पुण्य लाभ का अद्वितीय कार्य किया गया संस्था की प्रबंधक श्रीमती संजुला पांडे अध्यक्ष चंद्रमोहन द्विवेदी सचिव जितेंद्र सिंह सभी साथियों के साथ प्रातः 10:00 बजे से देर रात तक सेवा कार्य किया चाय पीकर श्रद्धालु जन दिल से सेवा करने वालों को आशीर्वाद दिया, यात्रियों का कहना रहा कि वह दूरदराज से दीपावली मेला में आकर कामदगिरि में दीपक जलाएंगे और कामदगिरि की परिक्रमा लगाकर भगवान कामतानाथ के दर्शन पूजन करेंगे यात्रियों ने कहा कि वह बहुत दूर से रेलगाड़ी आदि साधनों से चित्रकूट पहुंचे हैं, श्री मां सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क चाय और जल की सेवा की गई, आयुर्वेदिक और औषधीय चाय पीकर थकान दूर हुई बहुत सुखद अनुभूति हुई .. सेवा शिविर में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया बकायदा डस्टबिन रखी गई थी सेवा शिविर में स्वच्छता का भी संदेश दिया गया

 

सेवा कार्य करने वालों में संरक्षक राम नारायण पांडे रानाडे रामबहोरी गैस वाले ओम प्रकाश साहू राज किशोर त्रिपाठी अनिल अग्रवाल अर्चना अग्रवाल सत्यदेव सोनी जितेंद्र कुमार डॉक्टर अमित कुमार सुनील सुहाने प्रकाश केसरवानी श्रीमती गंगोत्री श्रीमती क्षमा गुप्ता श्रीमती रमा रानी दास आशीष पटेल अभिमन्यु सिंह श्रीमती कल्पना सिंह शंकर यादव पुष्पराज कश्यप प्रदीप गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट