प्रतिभा अलंकरण समारोह में छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर) कस्बे में स्थित न्यू शक्ति कॉलेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट में प्रतिभा अलंकरण समारोह में टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्लास में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान मेधावियों को संस्था की तरफ से बुधवार को प्रमाण पत्र , स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें विकास ,निशू मिश्रा, अमित , करिश्मा, रेनू, हिमांशु मौर्या, विशाल, सौरभ, प्रिया तिवारी, राहुल यादव, प्रदुम, शुभम, चंदन पटेल, माधुरी, शिवम, कमलेश, प्रतिभा देवी, प्रेमा देवी, साक्षी, पवन, दीक्षा व आकाश आदि मेधावी छात्र- छात्रों को स्मृति चिन्ह, उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कॉलेज में कंप्यूटर विषयक टैलेंट 2021 व लकी ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सदानंद गाय व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राकेश मिश्रा द्वारा लकी ड्रा की पर्ची निकाल विजेता साक्षी गुप्ता व कृतज्ञ तिवारी को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सदानंद राय ने मेधावियों को सम्मानित करते हुए कहा कि जब आप सफलता हासिल करने के प्रति अपनी सोच को सकारात्मक रखेंगे। अगर अपनी खामियां ढूंढ-ढूंढकर खुद को कमतर ही आंकते रहेंगे तो कभी सफलता की ओर कदम नहीं बढ़ा सकेंगे। दृढ़ संकल्प ही किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता की कुंजी है। इसके लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सदानंद राय सहित अतिथियों को आयोजक डायरेक्टर राजन सिंह ने अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राकेश मिश्रा तथा संचालन आयोजक राजन सिंह ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बृजेश पांडे, काजल दुबे, जु़फा अंसारी, वीरेंद्र कुमार, केपी यादव व विक्की गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर