हरदोई डिपो कर्मचारी खराब रोडवेज बस चलाने के लिए मजबूर

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/हरदोई डिपो मैं मनोज कुमार त्रिवेदी क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम हरदोई क्षेत्र के प्रभाव से समस्त चालक परिचालक खराब गाड़ियां चलाने को मजबूर हो गए हैं महोदय जी अपने पद का प्रभाव दिखाते हुए कर्मचारियों को जबरदस्ती खराब गाड़ियां चलाने के लिए मजबूर किया है चालक परिचालक के मना करने पर महोदय यह कहते हैं कि तुम्हारा नुकसान करवा दूंगा

और जैसे मैं कहता हूं ऐसे ही गाड़ियां मार्ग पर चलाइए जबकि हरदोई डिपो की गाड़ियां जब परिचालक सवारियों को लेकर रोड पर चलते हैं तो यह गाड़ियां कहीं ना कहीं खराब होकर खड़ी हो जाती हैं वहीं पर सवारियों को आने जाने में काफी

कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और चालक परिचालक के ऊपर सवारिया दबाव बनाते हैं इसलिए हरदोई के चालक परिचालक कर्मचारियों ने सोशल मीडिया के द्वारा उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध किया है कि ऐसे भ्रष्ट प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम हरदोई क्षेत्र को प्रभाव से कार्यवाही करते हुए चालक परिचालक को न्याय दिलवाने की कृपा करें ताकि हरदोई डिपो की समस्या हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाए सारा डिपो कर्मचारी परिवार आपका आजीवन आभारी रहेगा

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत