अच्छे परीक्षा परिणाम,खेलकूद तथा अच्छे सेवा कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर प्रति भागियों को किया गया सम्मानित

 

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमोरी घाटा में 71वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।विद्यालय में प्रधानाचार्य भंवर लाल सामरिया नें ध्वजारोहण कर पीटी,परेड की सलामी ली उधर पँचायत भवन पर नवनिर्वाचित पंचायत कार्यकारिणी के साथ सरपंच प्रियंका नागर नें ध्वज पहरा ग्राम वासियों को सम्बोधित किया।विद्यालय प्रांगण में सामूहिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ।छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में देश भक्ति गीत,कविता,मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गयीं,सभी को संविधान की शपत दिलवाई गयीं,उत्कृष्ट कार्यों के लिए पँचायत की ओर से प्रशस्ति पत्र और ट्रोपि देकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बाल सभा संबलन के लिए हरनावदा शाहजी से व्याख्याता शंकर लाल नागर सम्बलन के लिए पहुंचे।नागर नें कहा कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालय में बालकों की अभिव्यक्ति,कौशल के लिए प्रतिमाह बाल सभाओं का आयोजन होता है 26 जनवरी,2020 को स्थानीय विद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस की बाल सभा में रचनात्मक कौशल,अभिव्यक्ति कौशल,आलोचनात्मक चिंतन,अकादमिक चर्चा के तहत विद्यार्थियों में मेरे भारत में एकता में विविधता के तहत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,भारत के प्रतीकों पर चित्रकला प्रतियोगिता,गणतंत्र के आयोजन के कारण पर लघुकथा,मौखिक अधिकार नागरिक मौलिक कर्तव्य,धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक समाजवादी गणतंत्र आदि के महत्व पर निबन्ध लेखन,प्री बोर्ड और बोर्ड परीक्षा पर प्रधानाचार्य ओर शिक्षकों से चर्चा कर विद्यार्थियों ओर शिक्षक संविधान के मूल्यों को बरकरार रखनें की शपत ली गयीं।समापन पर प्रधानाचार्य सामरिया नें सभी आगन्तुकों को बालसभा में पधारने पर धन्यवाद दिया गया।कार्यकर्म का संचालन विद्यालय के शिक्षक अभिषेक जी द्वारा किया गया।

रिपोर्टर – कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद बम्बोरीघाटा