सुपीरियर कप का रण दस नवंबर से प्रारंभ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित और केसीए से मान्यता प्राप्त चतुर्थ पंडित कन्हैया लाल त्रिवेदी मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर सुपीरियर कप के खिताबी भिड़ंत में शहर की आठ टीमें कानपुर साउथ ग्राउंड में खिताब के लिए मुकाबला करेंगी।सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि बहुप्रतीक्षित सुपीरियर कप की आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।आज हुए ड्रॉ में टीमों को खिलाड़ियों के नाम दे दिए गए।चार चार के पूल में प्रत्येक टीम 3 लीग मैच खेलेगी।इस वर्ष 21 लड़कियों को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा।प्रतियोगिता सचिव हिमांशु शुक्ला ने बताया कि सुपीरियर कप का प्रारंभ दस नवंबर से साउथ ग्राउंड में होगा।चयनित खिलाड़ियों की सूची सोमवार को साउथ ग्राउंड में लगा दी जाएगी।इस वर्ष खिताबी दौड़ में जेबी शाइनर्स,पृथ्वी सिक्योरिटी सर्विस इलेवन,वासंती देवी इलेवन,जय इंटरप्राइजेस,हरा पत्ता इलेवन,लक्ष्मी सेनगुप्ता इलेवन,टीम कंपीटेंट और बीकेडी एमएस इलेवन के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित करेंगे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर