राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से नजदीक एवं ग्राम पंचायत गगचाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गगचाना कि ओर से स्कूल के विद्यार्थियों के लिए दीपावली के अवसर पर ‘रंगोली बनाओ घर सजाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य जगदीशप्रसाद नागर ने बताया कि यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई । जिसमें बच्चों के द्वारा अपने घर पर गुलाल से रंगोली बनाई गई एवं ड्राइंग शीट पर स्केच कलर से रंगोली बनाई गई। साहित्यक एवं सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी व्याख्याता भीमराज मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूजा नागर, सोनू नागर, अंजू कुमारी, शिल्पा नागर, शिवानी कुमावत, खुशी नागर, कोमल चक्रधारी, शुभम् चक्रधारी शिवानी चक्रधारी, पूजा मीना द्वितीय जोन में कुसुम जांगिड़, निहारिका कुमावत, मुस्कान पांचाल, शीतल नागर ने भाग लिया । ऑनलाइन आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम जोन में प्रथम स्थान पर पूजा मीना पुत्री बाबूलाल मीना, द्वितीय स्थान पर पूजा नागर पुत्री भूरमल नागर, तृतीय स्थान पर खुशी नागर पुत्री भगवती प्रसाद नागर, शिवानी चक्रधारी पुत्री रमेशचंद चक्रधारी रही । इसी प्रकार द्वितीय जोन में प्रथम शीतल नागर पुत्री दुलीचंद नागर, द्वितीय कुसुम जांगिड़ पुत्री शिवप्रकाश जांगिड, तृतीय मुस्कान पांचाल पुत्री रामस्वरुप पांचाल रही । ऑनलाइन आयोजित इस प्रतियोगिता में व्याख्याता डॉ. हरिकृष्ण शर्मा , व्याख्याता सुरेंद्र कुमार बैरवा , शारीरिक शिक्षक ललित कुमार कुमावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले बच्चों पुरस्कृत किया जाएगा।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.