उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर (जफराबाद) । धर्मापुर ब्लॉक के कर्मही गांव में बहुजन समाज पार्टी के होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं बसपा नेता राजा संतोष मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारियों ने गांव गांव में जाकर कार्यकर्ताओं की सम्मेलन में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं
जफराबाद विधानसभा के रतीपुर ,सुल्तानपुर ,धनेजा ,रामपुर सोयरी ,गुतवन, गोपीपुर ,दूल्हेपुर ,अन्य गांव में अरुण कुमार पाठक ,प्रदीप पांडे राजकुमार गौतम, मिंटू मिश्रा हिमांशु मिश्रा, सचिन मिश्रा, प्रिंस मिश्रा, उत्कर्ष मिश्रा आदि ने जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाएं की सम्मेलन में पहुंचने के लिए सभी से अपील की उन्होंने बताया कि मुख्य प्रभारी डॉ विजय प्रताप सहित अन्य पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राजा संतोष मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में दलित ,पिछड़ों, ब्राह्मणों व अल्पसंख्यक और महिलाओं पर अत्याचार एवं अन्याय की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है तब से कमजोर हो वर्गों में भय का माहौल बना है जो निंदनीय व सोचनीय है
एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.