जफराबाद विधानसभा से डॉक्टर संतोष कुमार मिश्रा बने बसपा के प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।(जफराबाद)धर्मापुर ब्लॉक के कर्मही गांव में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया था

इस कार्यक्रम में दर्जनों बसों व गाड़ियों से बसपा कार्यकर्ता पदाधिकारी व जनसमूह एकत्रित हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि डॉ विजय प्रताप मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी मिर्जापुर मंडल ने जफराबाद विधानसभा से डॉ संतोष मिश्रा को प्रत्याशी की घोषणा । प्रत्याशी की घोषणा होते ही पूरा पंडाल व क्षेत्र जय भीम ,बाबा साहब व काशीराम अमर रहे मायावती जिंदाबाद सतीश मिश्रा जिंदाबाद जय परशुराम के नारे से गूंज उठा। डॉ विजय प्रताप ने विपक्ष पर निशाना देते हुए कहा कि

भाजपा ने महंगाई और भ्रष्टाचार मिटाने की बात की लेकिन कुछ नहीं किया जो पार्टी हिंदू मुसलमान की बात करके सत्ता में आना चाहती है उनकी दुकान बंद करना है इसके लिए भाईचारा बनाना होगा बसपा ही ऐसी पार्टी है जो भाईचारा बनाना चाहती है बसपा हमें सिखाती है कि हम लोग आपस में भाईचारा बना

कर रहे जिसकी बुनियाद काशीराम व मायावती ने रखी थी।बसपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद डॉक्टर संतोष मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसके लिए मैं दिन-रात एक कर दूंगा उन्होंने कहा कि मैं वचन देता हूं ब्राह्मण समाज हो या दलित समाज या पिछड़ा समाज इन सबके लिए मैं हमेशा लडूंगा। यह धरती भगवान परशुराम के पिता महर्षि जमदग्नि की धरती है उनको मैं प्रणाम करता हूं। मैं रहने वाला भले ही आजमगढ़ का हूं लेकिन मेरा दिल मेरी आत्मा जफराबाद से धड़कती है

मिश्रा ने कहा यदि प्रधानमंत्री वाराणसी में आकर चुनाव लड़ सकते हैं तो मैं जफराबाद से चुनाव क्यों नहीं लड़ सकता हूं मिश्रा के संबोधन से जनता में काफी उत्साह दिख रहा था। संतोष कहां की कार्यकर्ताओं पर आंच आई तो सबसे पहले मेरा खून इस धरती पर बहेगा मैं वचन देता हूं और वादा करता हूं कि आपके सम्मान के लिए सदैव लडूंगा और आप सब का आशीर्वाद चाहता हूं कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ विजय प्रताप व डॉ संतोष मिश्रा ने

काशीराम व अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया और मुख्य अतिथियों का मिश्रा ने साल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण कुमार पाठक,

 

मिंटू मिश्रा हिमांशु मिश्रा ,प्रिंस मिश्रा, उत्कर्ष मिश्रा, अर्जित गौतम, प्रदीप पांडेय, रामचंद्र अजीत योगी, संजय मौर्य, रविंद्र मिश्रा विंध्यवासिनी तिवारी, रवि कांत तिवारी आदर्श मिश्रा, आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत अवधेशानंद और संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार गौतम ने किया।

एडिटर अभिषेक शुक्ला