प्रत्येक व्यक्ति को विधिक सेवा तन्त्र से जोडा जाएं शिवानी रावत

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर एम० पी० सिंह के निर्देशानुसार अखिल भारतीय विधिक जागरुकता एवं जनसम्पर्क अभियान के तहत 8 नवम्बर से 14 नवम्बर तक विधिक सेवा सप्ताह के दौरान अतिरिक्त क्रियाकलापो के आयोजन के सम्बन्ध मे किये जाने के निर्देशो मे सचिव शिवानी रावत द्वारा यह बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण योजनानुसार समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विधिक सेवा तन्त्र से जोडा जाना है, ताकि अधिक से अधिक जन मानस को विधिक सेवा सुविधाओं का लाभ प्रदान कराया जा सकें। इस अनुक्रम में आज 08 नवम्बर 2021 को उमानाथ सिंह विधि महाविद्यालय मे विधि छात्रों द्वारा मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें विधि के षष्ठम सेमेस्टर के छात्र प्रतिभागी रहे। प्राचार्य उमानाथ सिंह विधि माहाविद्यालय द्वारा दी गई सूचना के अनुसार प्रतिभागी छात्रो मे प्रथम स्थान पर सतेन्द्र कुमार चौहान तथा द्वितीय स्थान पर सरद यादव रहे कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा आशुतोष मिश्र ने कहा कि विधिक सेवा सप्ताह के अन्तर्गत छात्रो के द्वारा मूट कोर्ट के आयोजन से छात्रो को लाभ होगा तथा उसके साथ समाज के प्रत्येक नागरिक को भी विधिक सेवा तंत्र से जोडने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहें।