उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
धर्मापुर जौनपुर _26 ज़नवरी के शुभ अवसर पर श्री सीता राम लिलाटवीर हनुमान व्यायामशाला पर ट्रस्ट की तरफ से आयोज़ित दौड प्रतियोगीता मे आल्हा ,राजन,मंगला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जगदिश राय पूर्व मंत्री ने सभी सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि साफ नियत से कोई भी कार्य किया जाय तो सफल निश्चित होता है और सभी को 71वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी ,कार्यक्रम का संचालन सुबास पाल ने किया कार्यक्रम मे उपस्थित लालजी यादव ,डा बद्री प्रसाद ,जयहिन्द ,बलिराम ,लालबहादुर ,कमला ,जगदिश राकेश ,अवधेश यादव ,हैप्पी यादव अनुभव ,पवन ,मंगला दिलीप यादव और गणमान्य लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.